Monday, August 22, 2011

Top Ten Question for Survival of Indian Democracy

-:जरा सोचिये :-
[दस सावल आप सभी से]
देशवासियो मैं एक आम आमदी की तरह आप से दस सवाल पूछना चाहता हूँ अगर इनमे से एक भी सवाल आप को परेशान करता है तो फिर आज कुछ करने का वक्त आ गया है.
[पर ध्यान रहे की हमें सिस्टम बदलना है सरकार नहीं]
  1. क्या हमरे देश में सरकार नाम की कोई चीज है क्या ?
  2. क्या हमें रिमोट कंट्रोल प्रधान मंत्री की जरूरत है क्या?
  3. RTI बनाने में हमारे नेताओं को दस साल और लोकपाल लाने में 42 साल क्यों लगे.
  4. स्विस बैंक के धन कुबेरों के नाम से सरकार को क्यों है इतना प्यार ?
  5. क्या आप को ऐसे सांसद चाहिए जिन्होंने ने संसद को सब्जी मंडी बना दिया है?
  6. क्या आप को ऐसे मंत्री चाहिए जिन्होंने 2G , 3 G करते करते  देश का जी निकाल दिया?
  7. GWG + भ्रष्टाचार और कलमाड़ी गिरफ्तार पर कब आयेगा हमारा पैसा वापस मेरे यार?
  8. जब हमारे देश में सारे बड़े  काम सुप्रीम कोर्ट करती है तो हम टैक्स सरकार को क्यों दे?
  9. जब हमारे चुने हुए सांसद सत्ता में जाकर चोर हो जाएँ तो हम क्यों  न हो Right of Recall.?
  10. जब हमारी आप की रिटायरमेंट की उम्र 60 है नेताओ की अनलिमिटेड वैलिडिटी क्यों?
सवाल तो और भी बहुत हैं पर कलयुग के दशाननो (रावणों) के  लिए  दस ही काफी है.
इन सवालो को आपने से जुड़े हर किसी तक प्रसारित करे धय्नवाद

अश्विनी



    No comments: